तेरा यकीन क्यों
मैंने किया नही
तुझसे रहा क्यों जुदा
मुझ पे ये ज़िंदगी
करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
यह क्या तड़प है
है यह कैसी सज़ा
तू क्यों मुझे याद आगया
बेचैन दिन मेरे
बेचैन रातें हैं
क्या मैं करूं कुछ बता
यह मेरे पाऊँ ही
ख़ुद मेरी बेडियाँ हैं
मुझ से तू मुझे छुडा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
क्या मुझमें है
शख्स वह कह रहा
आ अब मैं दू क़र्ज़ तेरा चुका
आंखें है नम मेरी
साँसें चुभन मेरी
दिल के वीराने में
मेरे फ़साने में
तू ही तूही तो हर दम रहा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
Thursday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Hmm... Nice one :)
two lines from my side :D
Zindgi yeh ziddi hai mere yaar
Kabhi kare tujhse kabhi mujhse pyar
he he :D
Post a Comment